रोहिंग्या मुसलमानों के कत्लेआम को रुकवाने के लिए सभी मुस्लिम राष्ट्र एक हो: ईरान, तुर्की
प्राचीन तंत्र पश्चिम म्यांमार के विभिन्न भागों में मुसलमानों के गांवों और आवासीय क्षेत्रों में आग लगाई जा रही है उनका नरसंघार किया जा रहा है उनके घर द्वार यहां तक कि खेत को भी आग के हवाले कर दिया गया है जबकि यह सब कुछ देश की सेना के हाथों किया जा रहा है इस स्थिति के चलते म्यांमार से रोहिंग्या मुसलमान भाग रहे हैं।
इस्लामिक गणतंत्र ईरान के विदेशी मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने तुर्की के विदेशी मंत्री मौजूद संपूर्ण बंगाली मलेशिया के विदेश मंत्री हनीफा अमान इंडोनेशिया के विदेश मंत्री अरे तो मसूरी से टेलीफोन पर बात की और रोहिंग्या मुसलमानों का नरसंहार रुकवाने के लिए इस्लामिक देशों से अपील की इस्लामिक देशों की ओर से कड़ी कार्यवाही किए जाने की जरूरत पर जोर दिया जवाद जरीफ ने कहा की ईरान अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और इस्लामिक देश की ओर से इस मामले के समाधान की किसी भी कोशिश में सहयोग करने के लिए बिलकुल तैयार है और हमारी आर्मी भी रेडी है।
इस्लामिक क्रांति के वरिष्ठ नेता अयातुल्ला दीन उजमा सैयद अली ने भी कई बार इस बात पर जोर दिया गया कि रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में खुलकर आवाज उठाई जाए हाल ही में हाजियों के नाम अपने संदेश में भी लिखा कि आज इस्लामी दुनिया अशांति का शिकार है और मैं म्यांमार के पीड़ित वार्षिक अल्पसंख्यक मुसलमानों के समर्थन में खुलकर आवाज उठाना जरूरी है।
म्यांमार की सरकार रोहिंग्या मुसलमानों पर अत्याचार के संबंध में विश्व स्तर पर खामोशी का लाभ उठाते हुए अपनी कायरता जारी रखे हुए हैं यदि मुस्लिम देशों की ओर से इस मामले में ड्रेस के साथ आवाज़ उठेगी तो निश्चित रुप से बर्मा सरकार अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करने पर मजबूर हो जाएगी।