अगर बात आस्था की होती तो भारत में गाय की तरह सूअर भी पूजा जाता- केआरके
बुधवार को राज्यसभा में सपा सांसद नरेश अग्रवाल के विवादित बयान पर मचे बवाल के बाद गाय और आस्था को लेकर बाॅलीवुड एक्टर केआरके का ट्वीट सामने आया. देश भर में गाय को लेकर बढ़ी हिंसा और moblynching के पीछे केआरके ने गाय पर आस्था नहीं बल्कि एक सोची समझी चाल बताई है. केआरके ने एक के बाद एक लगातार पांच ट्वीट किए. जिसमें गणेश जी की सवारी चूहे से लेकर भोलेनाथ के कंठहार सांप और अनुमान अवतार बन्दर तक को मारने पर सवाल उठाये हैं. साथ ही गोवा और पूर्वोत्तर राज्यों में बीफ बढ़ोत्तरी और दूसरे राज्यों में गाये के नाम पर इंसानों की हत्या पर भी केंद्र सरकार से सवाल किये हैं. केआरके ने इसे आस्था का नहीं बल्कि देश में अशांति, आपसी नफरत फैलाकर राजनीती करना बताया है. जिस पर देश की जनता को विचार करने की सलाह भी दी है.
KRK Twitt
केआरके ने अपने एक ट्वीट में यह भी लिखा कि, ‘‘दाल से सस्ता दलित, मांस से सस्ता मुसलमान, इंसानियत से बड़ी हैवानियत, इंसान से बड़ा जानवर! बात भावनाओ या आस्था की नहीं, बल्कि देश बदल रहा है!’’ उनका इशारा दलित और मुसलमानों के साथ हो रहे हिंसक वारदातों से है. जो कि पिछले कुछ महीनों में काफी बढ़ चुके है. इसके साथ ही उन्होंने आस्था के नाम पर देश भर में हिंसा फैलाने वाली बीजेपी पार्टी के जुमले को व्यंगात्मक रूप से लिखा है.