औरंगजेब पर राजनीति करने वाले संघी-भाजपाईयों की पोल खोल दी पवन खेड़ा ने
‘फूट डालो और राज करो’ की नीति के अंतर्गत अंग्रेजों ने मुसलमानों को हिन्दू और सिखों से लड़वाने के लिए हिंदुस्तान के मुस्लिम शासक के विरुद्ध हिन्दू और सिखों पर अत्याचार की बहुत सी भड़काऊ और ज़हरीली बातें इतिहास में लिखवाई गई थी।
अंग्रेजों ने न केवल औरंगजेब से नफरत करवाने की युक्ति दिलवाई बल्कि उनके धर्म से भी सिखों और हिन्दू समाज को नफरत की भावना पैदा की थी। अभी हाल ही में जब औरंगजेब के नाम पर लुटियन जोन क्षेत्र में सड़कों के नाम औरंगजेब के नाम पर रखे गए थे, लेकिन अब औरंगजेब का नाम हटाकर भारत के सबसे चहेते राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर सड़क का नाम रखने के कारण एक और नया विवाद सामने आया था।
आरएसएस के विचारक संदीप महापात्र ने बताया कि, ‘औरंगजेब ने अपने शासन में बहुत लोगों की हत्याएं करवाई और बहुत सारे मंदिरों को भी तोड़ डाला था। उसी के नाम पर हिंदुस्तान जो कि, एक सेक्युलर स्टेट और सेक्युलर नेशन है और उनके नाम पर दिल्ली जो कि, भारत की राजधानी है वहां पर उसके नाम पर एक सड़क का नाम हो।
इसके जवाब में वरिष्ठ पत्रकार पवन खेडा ने बताया कि, ‘ये जो आरएसएस, संघ परिवारू और भाजपा के जो लोग है इनकी मानसिकता ये है कि, ये पिछले दो सौ सालों के इतिहास की बात क्यों नहीं करते है? जब अंग्रेजों का राज था, तब इनका कोई रोल नहीं था। एक भी ऐसे शख्स का नाम बता दे जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी हो आरएसएस के लोगों ने। फिर ये अपनी मानसिकता का सबूत देकर हर बार पूरे ब्रिटिश शासन को भूलकर सीधे हर बार मुसलमानों पर ही क्यों जाते हैं? क्योंकि वह बांटना चाहते है। यह पोस्ट एक्सपोज़ खबर से ली गयी है Link
अपनी कीमती राय ज़रूर दें, शुक्रिया!
नए अपडेट पाने के लिए फेसबुक पेज ज़रूर Like करें, और अपने दोस्तों को भी दावत दें