Header Ads

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र में मस्जिद चौक के समीप शुक्रवार की अहले सुबह हुई गोलीबारी में दो युवकों की मौत हो गयी. वारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार, मस्जिद चौक पर शुक्रवार की अहले सुबह करीब 3.15 बजे अज्ञात अपराधियों ने अचानक गोली मारकर दो युवकों को जख्मी कर दिया, जिसमें एक युवक की कुछ ही देर में मौत हो गयी,
जबकि दूसरे युवक की मौत पीएमसीएच में हो गयी. युवक की गोली मारकर हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर बवाल काटा.
नगर थाना इलाके में हुई गोलीबारी और एक युवक की मौत, जबकि दूसरे युवक के घायल होने के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान एंबुलेन्स समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की गयी.
वहीं, अस्पताल में कुर्सी-टेबल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इतना ही नहीं, अस्पताल कर्मियों के साथ भी मारपीट की गयी. इससे अस्पताल में आधे घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा.
अस्पताल में उपद्रवी तत्वों द्वारा तोड़फोड़ करने के कारण अस्पताल कर्मी और डॉक्टर भागने को मजबूर हो गये. वहीं, अस्पतालकर्मियों के मुताबिक, लोग हाथों में पारंपरिक हथियार लिये हुए थे.
उग्र लोगों ने अस्पतालकर्मियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. इससे अस्पताल में भगदड़ मच गयी.
घटना के बाद मस्जिद चौक पर धारा 144 लगा दिया गया है. पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.