जब वसीम खान ने जीता वर्ल्ड चैंपियन टाइटल; देश का सीना चौड़ा हो गया था….
दिल्ली के बॉडी बिल्डर वासिम खान ने हाल ही में इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग फिटनेस फेडरेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप जिसका आयोजन यूरोप में किया गया था उसमे जीत हासिल कर हिन्दुस्तान का नाम रोशन कर दिया.
लगतार दो बार अवार्ड हासिल करने वाले पहले भारतीयबने..
इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग फिटनेस फेडरेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप लगार दो बार अवार्ड जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं.पिछले साल वह रोम में मिस्टर यूनिवर्स का खिताब भी जीत चुका हैं.
मिस्टर ओलम्पिया का खिताब जीतना चाहते हैं वसीम…
आपको बता दें कि अब वसीम मिस्टर ओलम्पिया का खिताब जीत कर एक बार फिर भारत के डंका बजाना चाहते हैं.वहीँ सुदेश कदम ने बभी वसीम के किस्टर ओलम्पिया बनने की उम्मीद जताई है.