Header Ads

कुरआन पूरी दुनिया के लोगों के लिए मार्गदर्शक है, इसकी तिलावत से मन को सुकून मिलता है- रेखा श्याम नायक



हैदराबाद। खानापुर TRS विधायक अजमीरा रेखा श्याम नायक ने बताया कि ‘कुरआन सुनकर उनके मन को सुकून मिलता है।’ बता दें कि खुद के घर में आयोजित कुरआन की तिलावत कार्यक्रम में उन्होंने यह बात बताई। कार्यक्रम का आगाज सारा खान ने कुरआन की तिलावत से किया।



इस मौके पर काफी संख्या में महिलायें और छात्राएं मौजूद थीं। जानकारी अनुसार कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि ‘कुरआन पूरी दुनिया के लोगों के लिए मार्गदर्शक है। उन्हें कुरआन को सुनकर शांति मिलती है। अजमीरा रेखा श्याम नायक ने कहा कि वह जहाँ भी कहीं मुस्लिम लड़कियों को कुरआन पढ़ते देखती हैं तो बड़ी ख़ुशी महसूस करती हैं।’


बताया कि छात्र जीवन से ही कुरआन से उनका लगाव रहा है। अजमीरा ने कहा कि ‘उनकी सहेली के घर पर ‘आयत ए करीमा’ का आयोजन रखा गया था जिसमें उन्होंने शिरकत की थी।’ इस दौरान कुरआन सुनकर उनके मन को बहुत शांति मिली थी। खानापुर टीआरएस महासचिव नसीर अहमद, मोहम्मद रफ़ानुद्दीन रिजवी एवं दूसरे लोगों ने भी इस कार्यक्रम में मदद की।
हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.