Header Ads

​हाशिम अमला के अब बाद मोईन अली ने कहा इस्लाम के लिए क्रिकेट छोड़ सकता हूँ,इस्लाम मेरे लिए सबकुछ


इंग्‍लैंड के ऑल राउंडर मोईन अली का कहना है कि धर्म उनके लिए क्रिकेट से बढ़कर है और इस्‍लाम के लिए वे कॅरियर छोड़ सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि इस्‍लाम से उन्‍हें आजादी मिलती है और यही उन्‍हें खुशी देता है। अली ने बीबीसी से बात करते हुए यह बयान दिया



मोईन अली ने इंग्‍लैंड की ओर से 26 टेस्‍ट और 39 वनडे मैच खेले हैं। दोनों फॉर्मेट में उनके नाम दो-दो शतक हैं। साथ ही टेस्‍ट में 66 और वनडे 39 विकेट भी लिए हैं। पिछले दो साल से वे इंग्‍लैंड टीम के नियमित सदस्‍य हैं। वे बाएं हाथ के बल्‍लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर है

इससे पहले हाशिम अमला भी यही बयान दे चुके है कि इस्लाम से बढ़कर उनके लिए दुनिया में कुछ भी नहीं शराब के ऐड को करने से भी मना कर चुके है अमला जिसके एवज़ में कंपनी उनको 30 करोड़ रूपए देने के लिए तैयार थी।



हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.