मस्जिद में फेका होली का रंग , एक मुस्लिम की हालत गंभीर , कई घायल !
डुमरियागंज: उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज क्षेत्र के मौजा त्रेना में होली के रंग ने सांप्रदायिक रूप ले लिया है। भारत की प्राचीन ऐतिहासिक मस्जिदों में शुमार मुगल युग की शाही जामा मस्जिद में कुछ दूसरे समुदाय के अराजक लोगों ने रंग फेंक दिया, जिसके चलते दोनों समुदायों के बीच कहासुनी के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाही जामा मस्जिद में उन्मादियों द्वारा रंग फेंकने को लेकर दोनों समूहों में कहासुनी हुई फिर यह मामला सांप्रदायिक रूप इख़्तियार कर लिया और मारपीट शुरू हो गई।
शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक़ इस हिंसा में एक मुस्लिम युवक को लोगों ने मार मार कर आधमरा कर दिया और वही कई लोग घायल भी हुआ हैं। मौके पर पीएसी बल तैनात कर दिया गया है।
शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक़ इस हिंसा में एक मुस्लिम युवक को लोगों ने मार मार कर आधमरा कर दिया और वही कई लोग घायल भी हुआ हैं। मौके पर पीएसी बल तैनात कर दिया गया है।
