Header Ads

एंटी रोमियो के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे ‘भगवाधारी’ की जमकर धुनाई, देखें- वीडियो


सोसल नेटवर्किंग साईट पर एक विडियो वायरल हो रहा है.विडियो में भगवाधारी की लड़कियों और जनता द्वारा पिटाई की जा रही है. घटना मुग़ल सराय की बताई जा रही है यहाँ पर भगवा धारी खुद को एंटी रोमियो स्क्वाड वाल बता कर राह चलते लड़के और लड़कियों के साथ गुंडागर्दी कर रहा था


गुंडागर्दी से आजिज़ लड़कियों ने चप्पल निकाल कर इस लड़के की पिटाई शुरू कर दी जिसके बाद राह चलते लोगो ने भी इस लड़के को पीटा

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.