Header Ads

भाजपा शासन में कानून व्यवस्था हुई खत्म, पहलू खाँ के बाद मुहम्मद सालिक को पीट-पीटकर मार डाला




भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राजस्थान में किसान पहलू खाँ की हत्या के बाद झारखंड में प्रेमप्रसंग के चलते मुहम्मद सालिक को पीट-पीटकर मार डाला गया।

गौप्रेम के नाम पर सड़क पर उमड़ी भीड़ ने पहलू खाँ की हत्या कर दी। वहीं झारखंड के गुमला में उपद्रवियों ने कानून को हाथ में लेकर 20 वर्षीय सालिक को बंधक बनाकर मार डाला।

बीजेपी शासित राज्यों में अनियंत्रित होती कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। अब कानून राज्य नहीं भीड़ राज्य की शुरूआत होती जा रही है।

गुमला में 20 वर्षीय मुहम्मद सालिक को प्यार करने की सज़ा मौत मिली। सालिक के पिता के मुताबिक, सालिक पास की लड़की से प्रेम करता था। जो लड़की के घर वालों को नागवार गुजरा। सालिक को घर में बांधकर इतना मारा-पीटा गया कि उसकी तड़प-तड़प कर जान निकल गई।

सालिक के पोस्टमॉर्टम में मारपीट की बात सामने आई है। उसे इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसकी पैर व हाथ फैक्चर निकला।
आपको बता दें कि, सालिक इंटरमीडियट का छात्र था, वह गुमला की रजा कॉलोनी में रहता था।

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.