प्रतिबंधित शोभायात्रा निकालने पर सहारनपुर में सांप्रदायिक तनाव
सहारनपुर – कानून को तांक पर रखकर प्रतिबंधित शोभायात्रा निकालने पर क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फ़ैल गया है. मौके पर पहुंचे डीएम शफकत कमाल तथा एसएसपी लव कुमार के अनुसार यहाँ शोभायात्रा निकालना पहले से ही प्रतिबंधित है उसके बाद भी जानबूझकर माहौल खराब करने के लिए यात्रा निकाली गयी तथा प्रशासन से इसकी अनुमति भी नही ली गयी.
इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई, जिसमें बीजेपी सांसद राघव लखनपाल शर्मा और अन्य कई लोगों के घायल होने की खबर है. स्थिति बिगड़ते देख पड़ोसी जिलों से भी अतिरिक्त फोर्स बुला ली गई है.
मामला कुछ यूं हुआ की आंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी. यह शोभायात्रा दूधली गाँव के पास पहुंची तो लोगो ने कहा की इस तरह प्रतिबंधित यात्रा निकालने की अनुमति नही है.जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया. जिसमें मौके पर अफरातफरी मच गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंसा पर काबू पाने की कोशिश की इस दौरान पुलिस को भी पथराव से जूझना पड़ा.
सांसद राघव लखन पाल शर्मा और पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता भी वहां पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने शोभा यात्रा को उसी रास्ते पर दोबारा ले जाने की मांग शुरू कर दी.
घटना से गुस्साए लोगों ने एसएसपी आवास पर प्रदर्शन किया, इस दौरान लोगों ने एसएसपी आवास के सीसीटीवी, नेम प्लेट भी तोड़ दिए. वहीं कुछ लोगों ने हाईवे पर आगजनी करनी शुरू कर दी, जिसमें कई किलोमीटर लंबा जाम लगा गया. कई लोगों ने कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की और सामान लूट लिया है.
पता चला कि पथराव के दौरान डीएम और एसएसपी ने भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान पुलिस के भी कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई. कमिश्नर की गाड़ी पर भी पथराव किया गया.
