जानिए पठान-मनीष ने क्या किया, जो आईपीएल में कभी नहीं हुआ
सांस रोक देने वाले रोमांच के बीच मनीष पांडे ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर आखिरी ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत ही नहीं दिलाई, बल्कि इससे पहले यूसुफ पठान के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करते हुए कुछ ऐसे कारनामों को भी अंजाम दे दिया, जो इससे पहले कभी इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के 10 सीजन में बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाज भी नहीं कर पाए। यदि आपको अभी तक इन कारनामों के बारे में नहीं पता चला तो कोई बात नहीं, हम आपको बताते हैं।
पहली बार केकेआर के लिए फिफ्टी
यदि आप ये हैडिंग पढ़कर सोच रहे हों कि मनीष पांडे या यूसुफ पठान ने पहली बार फिफ्टी तो नहीं लगाई है, फिर यहां पहली फिफ्टी क्यों बताया जा रहा है तो आइए हम इस राज को खोलते हैं। दरअसल इस मैच में क्रिकेटर मनीष पांडे चौथे नंबर और क्रिकेटर यूसुफ पठान 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। दोनों ने ही अर्धशतक बनाकर टीम की जीत में भूमिका निभाई। केकेआर टीम के लिए इससे पहले कभी भी आईपीएल में चौथे और पांचवे नंबर के बल्लेबाज ने एकसाथ एक ही आईपीएल मैच में अर्धशतक नहींबनाया था यानि केकेआर टीम के लिए पहली बार ऐसा कारनामा हुआ।
आईपीएल में पहली खास शतकीय साझेदारी
पठान और पांडे ने अपनी टीम के लिए चौथे विकेट पर अपनी साझेदारी की 66वीं गेंद खेलते हुए 100 रन पूरे किए। आखिर में इन दोनों के बीच 72 गेंद में 110 रन की साझेदारी हुई। यह पहली बार था कि आईपीएल में किसी भी टीम के पहले 3 विकेट 25 से कम रन पर गिर जाने के बाद चौथे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी को अंजाम दिया गया।
पांडे ने ये दो रिकॉर्ड भी बनाए
मनीष पांडे अपनी पारी के दौरान आईपीएल-10 में 200 से ज्यादा रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अपने कप्तान गौतम गंभीर को इस होड़ में पछाड़ा, जिनके जल्दी आउट हो जाने के कारण 196 रन ही रह गए। इसके साथ ही पांडे ने गंभीर से कुछ ही मिनट में ऑरेंज कैप अपने नाम लिखवा ली, जो गंभीर ने अपनी पारी के 11वें रन पर मुंबई इंडियंस के धुरंधर बल्लेबाज नीतिश राणा के रन स्कोर को पार करते हुए हासिल की थी।
आईपीएल-2017 में अब तक खेली अपनी 4 पारी में हर बार 25 से ज्यादा रन बनाने वाले पांडे ने यहां पर भी 69 रन नॉटआउट बनाए। इससे पहले उनकी तीन पारियों में 81*, 25* और 46 रन के स्कोर आए थे। अपनी इस पारी के दौरान पांडे आईपीएल में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाल चुनिंदा बल्लेबाजों में भी शामिल हो गए।
