Header Ads

मोहन भागवत ने आमिर खान को दँगल फ़िल्म के लिये अवार्ड से सम्मानित किया



सुपरस्टार आमिर खान को दो साल पहले हिंदुत्ववादी संगठनों ने देशद्रोही घोषित किया था। लेकिन अब उन्हें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हाथों सम्मानित किया गया है। आमिर को मंगलवार को 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार भारतरत्न लता मंगेशकर के परिवार द्वारा संचालित किया जाता है। आमिर को यह पुरस्कार फिल्म ‘दंगल’ के लिए दिया गया।

आमिर खान के अलावा इस पुरस्कार से दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को क्रिकेट जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही साथ मशहूर अभिनेत्री वैजयंती माला को हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में उनके काम के लिए सम्मानित किया गया है। बता दें कि मास्टर दीनानाथ प्रतिष्ठान और हृदयेश आर्ट्स की तरफ से दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड हर साल संगीत, समाज सेवा, नाटक, साहित्य और सिनेमा जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन काम के लिए जाता है।

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.