Header Ads

अलविदा जुमा सहित योगी सरकार ने रद्द किए 15 सार्वजनिक अवकाश


 

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 15 सार्वजनिक अवकाशों को रद्द करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके तहत अब महापुरुषों के जन्मदिन के अवसर पर स्कूलों और सरकार दफ्तरों की छुट्टी नहीं रहेगी. अब सुचारू रूप से इनमे काम जारी रहेगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए इस फैसले पर राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जानकारी देते हुए कहा कि ‘‘कैबिनेट ने महान हस्तियों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर होने वाले 15 सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिये हैं. उस दिन चर्चा, परिचर्चा, निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों के जरिए छात्रों को महान हस्तियों के बारे में शिक्षित किया जाएगा.’’





वहीँ मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि ‘महापुरुषों के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाओं में उनके व्यक्तित्व, कृतित्व एवं प्रेरणा देने वाली सीखों को वर्तमान युवा पीढ़ी में प्रचारित व प्रसारित करने के उद्देश्य से कम से कम एक घण्टे की सभा आयोजित की जाएगी’

इस समय उत्तर प्रदेश में 42 सरकारी अवकाश थे जिनमें से 17 महापुरुषों के सम्मान में थे. जिन छुट्टियों को योगी आदित्यनाथ सरकार ने रद्द किया है उनमें से अधिकतर को पिछली अखिलेश यादव सरकार ने शुरू किया था.
हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.