Header Ads

VIDEO : सोनू निगम के पड़ोसियों ने खोली सोनू की पोल,कहा हमें तो अज़ान की आवाज़ नहीं सुनाई देती,देखें और शेयर करें


सोनू ने अपने बयान में अज़ान को गुंडागर्दी बताया था और कहा था कि मैं मुस्लिम नहीं हूँ फिर भी मुझे अजान की आवाज़ से हर सुबह जल्दी उठना पड़ता है।


लेकिन इस बारे में जब पड़ताल की गई तो सच कुछ और ही सामने आया। सोनू निगम मुंबई के वर्सोवा इलाके में रहते हैं। वह वहां बंगले में रहते है। उनके घर के नजदीकी इलाके में तीन मस्जिदें हैं।
वहां मौजूद लोगों से जब इस बारे में पूछा गया कि आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को भी अजान की आवाज़ से परेशानी होती होगी तो लोगों ने कहा कि हमें कोई परशानी नहीं है क्योंकि आवाज़ इतनी नहीं आती।
हमें कोई शिकायत नहीं है और न ही हमने इस बारे में कभी शिकायत की है। हमें नहीं लगता की ये आवाज़ सोनू निगम के बंगले तक पहुंचती भी होगी। क्योंकि यहाँ इतनी बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनी हुई है। आवाज़ वहां तक कैसे जा सकती है।
कुछ लोगों ने बताया कि वह यहाँ सालों से रह रहे हैं। हमें भी अब अजान सुनने की आदत हो चुकी है। हमें इससे कोई तकलीफ नहीं होती।SOURCE:SIASAT

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.