पहलू को न्याय देने की मांग के साथ जंतर मंतर पर धरना देंगे किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
उन्होंने बताया कि किसान सभा की मुख्य मांग पहलू के परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की है. साथ ही पहलू खान को एक करोड़ और घायलों को 25 लाख रुपये का सरकार मुआवजा देने की भी मांग हैं. इस सबंध में पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाक़ात की जा चुकी हैं.
किसान नेता आमरा राम ने कहा कि यह मामला एक किसान का हैं. पहलू खान भी एक किसान था. इसलिए अखिल भारतीय किसान सभा मृतक पहलू खान और घायल परिवार के लोगों के साथ खड़ी है और तब तक खड़ी रहेगी जब तक उनको इंसाफ नहीं मिल जाता है.
उनका कहना है कि गाय के नाम पर जो हिंसा हो रही है, वह हिंदू – मुसलमान या हिंदू -दलित के बीच का तनाव नहीं है बल्कि यह कृषि से जुड़े एक किसान का मामला है. उन्होंने मांग की है कि सरकार को किसानों के जानवर बेचने व खरीदने की रक्षा करनी चाहिए.
किसान नेता आमरा राम ने कहा कि यह मामला एक किसान का हैं. पहलू खान भी एक किसान था. इसलिए अखिल भारतीय किसान सभा मृतक पहलू खान और घायल परिवार के लोगों के साथ खड़ी है और तब तक खड़ी रहेगी जब तक उनको इंसाफ नहीं मिल जाता है.
उनका कहना है कि गाय के नाम पर जो हिंसा हो रही है, वह हिंदू – मुसलमान या हिंदू -दलित के बीच का तनाव नहीं है बल्कि यह कृषि से जुड़े एक किसान का मामला है. उन्होंने मांग की है कि सरकार को किसानों के जानवर बेचने व खरीदने की रक्षा करनी चाहिए.
