Header Ads

देखें – 2 हजार दलितों ने इस्लाम कुबूल करने का किया फैसला


उत्तरप्रदेश की मौजूदा योगी सरकार द्वारा लगातार किये जा रहे अत्त्याचार से तंग आकर अलीगढ़ एवं आसपास के लगभग दो हजार दलितों ने हिन्दू धर्म छोड़कर इस्लाम को अपनाने की धमकी योगी सरकार को दी है
अलीग़ढ के केशपुर गांव क्व हज़ारों दलितों ने हिन्दू देवी देवताओं की प्रति को नाले में डालकर हिन्दू धर्म अपनाने का मन बना लिया है , उत्तरप्रदेश के कई अन्य इलाकों से भी ऊंची जाति के लोगों द्वारा दलितों का उत्पीड़न करने के मामले सामने आये है

अलीगढ़ के एक मंदिर भैरव बाबा मंदिर को लेकर तनाव बढ़ गया दलित मंदिर का निर्माण करना चाहते थे , मगर ऊँची जाती के लोगों ने दलित समुदाय के लोगों को मंदिर के निर्माण को रोका गया , जिससे दलित समाज काफी गुस्से में आ गया और इस्लाम को अपनाने की धमकी दे डाली

जब इस मामले की तह तक जाने की कोशिश की गई तो स्थनीय दलित समुदाय के नेता ने बताया की ठाकुर समाज क्व लोग उन के साथ भेदभाव करते है ,उन्हें हिन्दू समाज से अलग माना जाता है , भेदभावपूर्ण रवैये के कारण इतनी बड़ी तादाद में दलित समुदाय के लोगों ने इस्लाम अपनाने का फैसला किया है

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.