Header Ads

VIDEO : अल्लाह रक्खा ने लाखों रूपए की अमानत वापस कर , पेश की ईमानदरी की मिसाल



अल्लाह रक्खा जो की पैसे से एक मामूली रिक्शा चालक है जो अपनी जीवीका ऑटो चालकर पूरी करते है , यह अपनी घर की जरुरत को पूरा करने के लिए दिन के ज्यादातर हिस्से में ऑटो चलाते है जिससे वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण बड़ी मशक्कत से पूरा कर पते है , इनकी खुद की माली हालत सही नहीं है मगर

इन साहब ने रूपए और सोने से भरे बेग को उस के मालिक तक पहुँचाया जिसे वह अल्लाह रक्खा कके ऑटो में भूल कर चले गए थे , ऐसे में इस मामूली इंसान ने यह काम करके ईमानदरी की एक बड़ी मिसाल पेश की , जो कोई धनवान भी नहीं कर सकता आप इस वीडियो को पूरा देखें और शेयर करें

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.