Header Ads

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर चोटिल मनीष पांडेय, दिनेश कार्तिक को मिला मौका




तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बृहस्पतिवार को चोटिल मनीष पांडेय की जगह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल-10 में केकेआर की टीम में शामिल मनीष की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। दिनेश कार्तिक उन पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें चयन समिति ने स्टैंडबाय में रखा था।

उन्हें पिछले सीजन में अपनी शानदार फॉर्म का इनाम मिला है। संयोग से पिछली बार जब 2013 में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी तब दिनेश कार्तिक टीम का हिस्सा थे। कार्तिक ने विजय हजारे ट्रॉफी में विजेता रही तमिलनाडु के लिए 607 रन बनाए थे।

फाइनल में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना पिछला मैच 2014 एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। कार्तिक भारतीय टीम के लिए अब तक 23 टेस्ट और 71 वनडे खेल चुके हैं। 

v
हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.