Header Ads

इस्लाम के शरिया कानून पर हस्तक्षेप करने पर हम करेंगे देशव्यापी आंदोलन: स्वामी ओम


अभी हाल ही में जब स्वामी देश के पहले आतंकवादी नाथूराम गोडसे की जयंती में गए थे तो वहां पर उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी थी। जिसके बाद उन्हें किसी न किसी तरह से बचाकर बाहर निकाला गया था। दरअसल अभी कुछ दिन पहले स्वामी ओम बाबा एक अर्धनग्न लड़की के साथ डांस करते हुए नजर आये थे, जिसके कारण हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्त्ता उनसे नाराज हो गए और उन्हें देखकर ही उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी।
स्वामी ओम बाबा ने इस बार बयान दिया है कि, वह इस्लाम पर हमले करने वाले जजों की ईंट से ईंट बजा देंगे। इस दौरान स्वामी ओम बाबा ने बताया कि, ‘ये जो संविधान के पांचों जज है उन्हें हम चेताने के लिए आये हैं कि, ये यदि तीन तलाक के मामले में सैयद के खिलाफ हस्तक्षेप करेंगे तो इनका ईंट से ईंट हम बजा देंगे। संविधान की धारा 25 और 26 के मुताबिक किसी भी धर्म के मामले में ये हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं।
ये जो जबरदस्ती हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे हैं तो इनको बहुत महंगा पड़ेगा।’ इसके बाद स्वामी ओम बाबा ने बताया कि, इससे पहले भी इन्होने मूर्ति विसर्जन और पूल विसर्जन पर रोक लगाया था। इसके खिलाफ भी हमने इनकी धज्जियाँ उड़ाई।’ इसके अलावा स्वामी ओम बाबा ने बताया कि, ‘इस्लाम का जो शरिया कानून है उसके खिलाफ भी ये हस्तक्षेप कर ही नहीं सकते हैं, इतना पॉवर नहीं है इनके पास। संविधान की धारा जो 26 है इसके अनुसार ये कोई भी धर्म के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते, जब इनको मालूम है तो फिर भी ये मुसलमानों को परेशान करने की साजिश कर रहे हैं।
स्वामी ने सरकार को भी चेतावनी देते हुए कह दिया कि, वह भी तीन तलाक के मामले में हस्तक्षेप नहीं करें। संविधान के कानून उल्लंघन करने का जजों का काम नहीं होता है, अगर करोगे तो तुम ही भुगतोगे। स्वामी ओम बाबा ने हिन्दुस्तानी मुसलमानों को सन्देश देते हुए यह कहा कि, तुम लोग बेफिक्र रहो, क्योंकि ये लोग संविधान के कानून को उल्लंघन नहीं कर सकते हैं।’ स्वामी ओम बाबा ने यह भी बताया कि, अगर ये लोग हस्तक्षेप करेंगे तो हम देशव्यापी आंदोलन करेंगे।
हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.