लापता छात्र नजीब की तलाश, मस्जिदों से ऐलान की गुजारिश दिल्ली पुलिस
सात महीने का लम्बा अरसा गुजर जाने के बावजूद भी दिल्ली पुलिस जेएनयू छात्र नजीब अहमद को तलाश करने में नाकाम है. बावजूद इसके अब दिल्ली पुलिस ने राजधानी और पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में मस्जिदों के इमामों से नजीब के बारें में मस्जिदों में ऐलान करने की अपील की है.
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस मामले पर कई टीमों के काम करने के बावजूद हम कोई भी सुराग पाने में नाकाम रहे.’’ अब उन्होंने मस्जिदों से मदद मांगी है. जांच अधिकारियों ने चांदनी चौक में फतेहपुरी मस्जिद के इमाम से मुलाकात की और उनसे नमाज के दौरान नजीब के बारे में ऐलान करने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने लोगों से नजीब के बारे में कोई भी सुराग या सूचना साझा करने की अपील करने के लिए कहा. हमने दिल्ली, पड़ोसी इलाकों और उत्तर प्रदेश में बदाउं, बरेली जैसे कुछ शहरों में नियमित तौर पर ऐलान करने का आग्रह किया है.’’
पुलिस ने मस्जिदों की यात्रा करने वाली ‘‘जमातों’’ के साथ उसके लापता होने की सूचना साझा करने का भी अनुरोध किया है.
