Header Ads

मदरसे में जबरजस्त बम धमाका, 20 से ज़्यादा लोगों की मौत..8 बच्चों समेत



मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने बम धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।आज (9 मई) सुबह अफगानिस्तान के एक मदरसे में हुए बम धमाके में 8 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में प्रांतीय उलेमान काउंसिल के अध्यक्ष की भी मौत हो गई है। घटना परवान प्रांत की है। अधिकारियों के मुताबिक क्लासरूम के अंदर ही बम लगाया गया था।

खामा प्रेस के मुताबिक फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने बम धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। परवान अफगानिस्तान का एक अशांत इलाका है, जहां तालिबान आतंकी काफी सक्रिय रहते हैं। इसके अलावा इसके ग्रामीण इलाकों में भी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। सड़क बम धमाके, आत्मघाती हमले और हत्या जैसे मामले परवान के जिलों में आम बात है। इस घटना में ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.