मदरसों ने हमेशा शांति और भाई चारे का पैगाम दिया: मौलाना अशरफ किछौछवी
पूरे देश में मुसलमानों के मदरसों और इबाददगाहों के खिलाफ फैलाई जा रही नापाक अफवाहों के दौरान आज आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के संस्थापक मौलाना सैयद मुहम्मद अशरफ किछौछवी ने मदरसों को दीन का किला करार देते हुए कहा की मदरसों ने हमेशा शांति और भाई चारे का पैगाम दिया है.
सूफ़िया किराम ने इस्लाम का प्रचार करने के लिए सुन्नते रसूल का तरीका पेश किया….
आल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड के संस्थापक ने कहा कि हमारे सूफ़िया किराम ने दुनिया के सामने इस्लाम धर्म का प्रचार करने के लिया सुन्नते रसूल का बेहतरीन तरीका पेश किया. सूफ़िया किराम ने हिदुस्तानी सभ्यता और संस्कृति अपनाते हुए लोगों के साथ प्यार और मुहब्बत का बर्ताव किया.
सूफ़िया किराम ने हर किसी के दर्द को दूर करने की कोशिश की…
किछौछवी ने आगे कहा कि सूफ़िया किराम के पास जो भी वयक्ति आया उन्होंने उससे उसका धर्म और जाती पूछे बगैर उसके दुख और दर्द को दूर करने की कोशिश की. उनके इस किरदार और अख़लाक़ को देखते हुए देश के लाखों लोगों ने इस्लाम धर्म कबूल किया. उन्होंने मौजूदा दौर में मुसलमानों के पिछड़ेपन का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी इस बुरी हालत की वजह कुरान और हदीस की तालीमात का पालन न करना है. उन्होंने कहा कि आज हमें सूफ़िया किराम के रास्ते पर चलने की जरूत है.
