महाराष्ट्र हुकूमत ने रमजान में रात को दुकान खुला रखने की दी इजाजत; पढ़कर शेयर करें…
देश की महाराष्ट्र सरकार ने रमजान के दौरान राज्य के कई मुस्लिम इलाकों में कुछ शर्तों के साथ रात में दुकाने खुली रखने की आज इजाजत दे दी है! इसी के साथ साथ रोज़ेदार कर्मचारियों के कार्यों में कटौती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है!
यह आदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पत्र के बाद जरी किया है…
एक खबर के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने यह आदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक के उस पत्र के बाद जरी किया है जो उन्होंने 15 मई को श्रम आयुक्त को भेजा था. बता दें कि महाराष्ट्र में हर साल रमजान में पूरे महीने रात को दुकाने खुली रखने की इजाजत दी जाती थी. लेकिन जब से महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना की सरकार बनी है तब से इस पर पाबंदी लगादी गई है. इसे लेकर कुछ इलाकों में विरोध प्रदर्शन भी होता रह है.
नवाब मलिक की कोशिश रंग लाई….
इस साल रमजान शुरू होने से पहले नवाब मलिक ने प्रयास किया और उनकी मेहनत रंग लाई. महाराष्ट्र सरकार के श्रम विभाग ने अधिसूचना जरी कर इसकी खास इजाजत दे दी है. नवाब मलिक ने पत्र में श्रम आयुक्त को इस तरफ तव्वज्जो दिलाई थी कि इससे पहले रमजान में कई दुकाने खुली रहती थी और आपके विभाग की तरफ से उन्हें हर साल इजाजत दी जाती थी. इसलिए हर साल की तरह इस साल भी रात में दुकाने खुली रखने का अधिसूचना जरी किया जाए.
