Header Ads

मस्जिदों के बाहर जय श्रीराम के नारे लगाकर उन्माद फैलाने वाले है हिजड़े – मौलाना बरकाती


कोलकाता के टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम ने मस्जिदों के बाहर भगवा कार्यकर्ताओं द्वारा नारे लगाने पर उन्हें हिजड़ा करार दिया है.

उन्होने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी में शामिल मुसल्मानों को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जो भी मुसलमान बीजेपी में शामिल है वो खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे. उन्होंने दावा किया कि उन्हें बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन बीजेपी या आरएसएस का कोई यहां आया तो उसे मार-मार कर भुट्टा बना दिया जाएगा.
और पढ़े -   अमरिंदर सिंह ने की शहीद परमजीत के बेटी को तहसीलदार और बेटे को पुलिस की नौकरी देने की घोषणा
मौलाना सैयद नूर उल रहमान बरकाती से जब पूछा गया कि क्यो वो मुसलमानों को बीजेपी में ना जाने के लिए कोई फतवा भी जारी करेंगे क्या. इस पर बरकाती ने कहा कि हम अभी सिर्फ चेतावनी दे रहे हैं कि कोई भी मुसलमान बीजेपी में ना जाए. अगर किसा ने ऐसा किया तो अंजाम सही नहीं होगा.

बरकाती ने कहा कि जो लोग मस्जिद के बाहर जय श्री राम का नारा लगाते हैं वो किन्नर हैं. इस तरह का काम किन्नर करते हैं. हमें देखना है कि मुसलमान कब तक ये सब सहते हैं.

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.