Header Ads

मुस्लिम परिवार का किया सामाजिक बहिष्कार ,बंद हुआ हुक्का पानी


खबर जमशेदपुर के पोखरिया गांव की है। मामला कुछ यूँ है कि 65 साल के असगर अली पर आरोप लगा था कि उन्होंने तरणी महतो के परिवार की महिला से गलत काम किया है। जिसकी खबर गांव में आग की तरह फैल गई ।उसके बाद गावं की जनता ने उस परिवार को समाज से बाहर निकाल दिया व इनका राशन-पानी बंद कर दिया। इसके बाद उनके घर में आग लगा दी गई थी। प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज हुई और असगर अली को जेल भेजा गया ।आग लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा किया है।
सभी को कहा गया कि इस परिवार की कोई सहायता नही करेगा। अगर गाँव का कोई इनसे बात करने की हिमाकत करेगा तो उसपर पांच हजार रुपए का जुर्माना देना होगा। अभी शब-ए-बरात के दिन ही दहशत और तमाम परेशानियों के बीच यहाँ के 10 मुस्लिम परिवार ने गाँव से पलायन किया था। इस बीच अब खबर है कि शुक्रवार को और दो परिवार ने भी गाँव छोड़ दिया। फिलहाल सबने कपाली के हासिम मस्ज़िद को अपना नया ठिकाना बना लिया है।
अब सामाजिक बहिष्कार कर मुस्लिम परिवारों पर दबाव डाला जा रहा है कि जब तक मुकदमा वापस नहीं होगा तब तक उन लोगों का हुक्का पानी बंद रहेगा। वहीँ, मुस्लिमों को सार्वजनिक तालाब में नहाने पर पाबंदी लगा दी गई है। बार-बार जान माल से नुकसान पहुचाने की धमकी दी जा रही है।
पोखरिया गाँव की पुलिस ने इस मामले में पूर्वा सिंहभूम के एसएसपी अनूपटी मैथ्यू ने कहा कि पोखरिया गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जो लोग गांव छोड़ कर गए हैं, उनको गाँव में वापस लाकर उनके रहने का इंतजाम किया जाएगा। न्यायसंगत कार्रवाई होगी। इस का भरोसा दिलाया है।
हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.