Header Ads

नमाज़ के लिए हाशिम अमला ने छोड़ा ऑरेंज कैप





कुछ ऐसा हुआ कि PL में हाशिम अमला ने सबसे ज़्यादा रन बना लिए जिसके बाद उन्हें ऑरेंज कैप लेना था लेकिन हाशिम अमला अपनी नमाज़ पढ़ने के लिए चले गए जिसके बाद किंग्स XI पंजाब के कॅप्टन ग्लेन मैक्सवेल ने उनकी जगह ऑरेंज कैप लिया।

मैक्सवेल ने बताया कि ‘हाशिम अमला नमाज़ पढ़ने गए हैं जिसकी वजह से वो नहीं आ सके, जिसके बाड़ू नहे ये कैप लेना पड़ रहा है।

किंग्स XI पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज़ हाशिम अमला अक्सर दीन के लिए चर्चाओं में रहते हैं! हाशिम अमला अपनी जर्सी पर भी किसी शराब का विज्ञापन नहीं लगने देते हैं।

जिसकी वजह से हाशिम अमला को हर्जाना भी देना पड़ता है! लेकिन कभ अपने ईमान से नहीं हटते हैं।

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.