Header Ads

तीन तलाक पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने कही अहम बात: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान बोले चीफ जस्टिस




तीन तलाक, हलाला, बहुविवाह और इन जैसे कई अहम् मुद्दों पर आज से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है! चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय संविधान पीठ इससे संबंधित याचिकाओं पर लगातार 10 दिनों तक सुनवाई करेगी! ख्याल रहे कि यह पहला मौका है जब सुप्रीम कोर्ट गर्मियों की छुट्टियों में सुनवाई कर रहा है!

तीन तलाक अगर इस्लाम का हिस्सा है तो अदालत दखल नहीं देगी…

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर ने कहा है कि अगर तीन तलाक इस्लाम का हिस्सा है तो अदालत इसमें कोई दखल नहीं देगी! इस वक्त सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक और हलाला पर सुनवाई चल रही है! चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई करते हुए कहा है कि बहुविवाह पर कोई समीक्षा नहीं की जाएगी!

सुप्रीम कोर्ट में यह सवाल रखे गए…

  1. तीन तलाक और हलाला धर्म का हिस्सा है या नहीं? 
  2. क्या इन दोनों मुद्दों को महिलाओं के मौलिक अधिकारों से जोड़ा जा सकता है या नहीं? 
  3. किया कोर्ट इसे मौलिक अधिकार करार देकर कोई आदेश लागू करा सकता है या नहीं? 
  4. सुनवाई कर रही पीठ में चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर के अलावा न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ, न्यायमूर्ति आर एफ नरिमन, न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति अब्दुल नजीर शामिल हैं!

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.