Header Ads

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर में किसे दी बंग्‍लादेश भेज देने की धमकी



गोरखपुर। कार्यालय संवाददाता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार की नजर अब खाद्यान्न माफियाओं पर है। माफियाओं ने गरीबों का खाद्यान्न को लूटा तो उन्हें बांग्लादेश भेज देंगे। वन, खनन और गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वाले छोड़ दें नहीं तो उनसे उन्हीं की भाषा में निपटा जाएगा।

मुख्यमंत्री बुधवार को कैम्पियरगंज के हरनामपुर गांव में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। योगी ने कहा कि जंगल के पेड़ को काटना कुछ लोगों ने जन्म सिद्ध अधिकार मान लिया है। ऐसे लोग सुधर जाएं। प्रदेश में किसी भी तरीके के माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके पहले मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कैम्पियरगंज विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व पूर्वांचल नोएडा की तर्ज पर विकसित होगा।

सभा को फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, संगम द्विवेदी, विजय शंकर यादव, बृजेश यादव, अम्बेडकर कल्याण समिति अध्यक्ष रामअवध, उदयराज विद्यार्थी, प्रो.रामनरेश भारती आदि ने संबोधित किया। संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष शेषमणि त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर अजय गिरि, गोविन्द मोदनवाल, गौतम सिंह, राधेश्याम जायसवाल, रामगोपाल विशारद, विन्द्रासन चौधरी, केवी सिंह, डॉ.एलएन सिंह, कमलेश कुमार, शंकर प्रसाद, जगदम्बा अग्रहरि, राजेश सिंह, शमशेर सिंह, मृत्युंजय सिंह, मधुसूदन मिश्र, पिन्टू सिंह, राजू यादव,डा.महेन्द्र कुमार, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने नई औधोगिक नीति तैयार की है। जिसमें पूर्वांचल और बुंदेलखंड का विकास प्राथमिकता में है। यहां उद्योग लगाने वालों को स्टॉप ड्यूटी, वैट से लेकर ऋण में छूट दी जाएगी। हथकरधा, पॉवरलूम, टेरोकोटा, दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने पर सरकार काम कर रही है। पूर्वांचल में उद्योगों की स्थापना ने महानगरों को युवाओं का पलायन रूकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों का उचित सम्मान किया है। सरकार ने मध्यप्रदेश में बाबा साहेब के जन्मस्थान पर भव्य स्मारक बनाया है। दिल्ली में जहां रहकर बाबा साहेब ने पढ़ाई की थी वह दर्शनीय स्थल बन चुका है। इग्लैंड में जहां रहकर बाबा साहेब ने पढ़ाई की थी वहां भारतीय छात्रों के ठहरने की व्यवस्था कर दी गई है। नागपुर में बाबा साहेब ने बौद्ध धर्म स्वीकार किया था वहां पीएम मोदी की देखरेख में जीर्णोधार हुआ। मुंबई में जहां बाबा साहेब निवास करते थे, वहां भी सरकार ने स्मारक बना दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने किसानों और गरीबों के लिए तमाम योजनाएं संचालित की है। किसानों को मृदा टेस्टिंग कार्ड दिया गया और आपदा की स्थिति में फसल का बीमा भी दिया गया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के निर्देशन में प्रदेश सरकार किसान और गरीब के एजेंडे पर काम कर रही है। सरकार ने 86 लाख किसानों का 36 लाख करोड़ से अधिक का फसली ऋण माफ किया है। बजट सत्र के बाद प्रशासनिक अफसर और विधायक किसानों को कर्जमाफी का प्रमाण पत्र देंगे। गेंहू खरीद पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछली सरकार की तुलना में चार गुना खरीद की है। खरीदी गई 36 लाख मिट्रिक टन गेंहू का भुगतान भी किसानों को कर दिया गया है।

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.