Header Ads

गरीबों को हज कराने के लिए जुटाए पांच करोड़ रूपये केवल एक शख्स ने कैसे, जानिये…


पूरी दुनिया कई तरह के लोग रहते है कुछ लोग बहुत ज्यादा अमीर होते है तो कुछ लोग इतने गरीब की वो अपना पेट तक नहीं भर पाते है तो फिर उनका किसी धार्मिक स्थल पर जाना कैसे संभव हो पायेगा इसी सोच लिए हुए एक सख्स ने पांच करोड़ केवल गरीब मुसलमानो को हज कराने के जुटाए है. हज इस्लाम धर्म की पवित्र यात्रा है.
लेकिन हर मुसलमान के नसीब में ये नहीं होती है. दरअसल अपनी गरीबी के कारण बहुत से मुसलमान हज अदा नहीं कर पाते है. ऐसे में भारतीय मूल के एक दक्षिण अफ्रीकी मुस्लिम शख्स ने एक अनोखे तरीके से गरीब मुस्लिमों को हज कराने के लिए पांच करोड़ रुपये जुटाए.

और ये सख्स भारत के ही मूलनिवासी है जो भारत में ही जन्मे है जिनका नाम यूसुफ अब्रामजी है और इन होने अपने हज के दौरान मोबाइल फोन से ली गई तस्वीरों वाली एक कॉफी टेबल किताब बनाई. उनकी ये किताब लोगों को बहुत पसंद आई. इस किताब को लेने के लिए पुस्तकालयों, स्कूलों और धार्मिक संस्थानों से 500 प्रतियों का आदेश आया.
और इस किताब की प्रतियों की बिक्री से उन्होंने पांच करोड़ रुपए जुटाए. जिसे उन्होंने गुरुवार को यहां दो दक्षिण अफ्रीकी परोपकार संस्थानों को दान कर दिया. अब्रामजी ने कहा कि विचार हज को लेकर जागरूकता पैदा करना था. यह हर मुसलमान के लिए जरूरी है जो अपने जीवन में कम से कम एक बार यह कर सकता है.उन्होंने कहा कि इससे हज पर जाने वालों की यादें भी ताजा हो गईं. हमें सामाजिक जुड़ाव और धार्मिक सहिष्णुता को बढ़ावा दें की जरूरत है क्योंकि हर कोई इतना सक्षम नहीं होता है कि वो हर तरह कि यात्रा कर सके और इस किताब में भी यही बात कही गई है.
हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.