Header Ads

पाकिस्तान में गुस्ताखे नबी को मौत की सजा सुनाई गई



लाहौर: पाकिस्तान में एक बार फिर ईश निंदा का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति को ईशनिंदा वाला पोस्ट करने के आरोप में मृत्युदंड सुना दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसे ईश निंदा से जोड़कर देखा जा रहा था। इसके बाद इसे सजा ए मौत दे दी गई।

पाकिस्तान की आतंक निरोधी पुलिस ने बताया कि लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर ओकरा निवासी 30 वर्ष के तैमूर रजा को बीते वर्ष पकड़ लिया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने पैगंबर हज़रत मोहम्मद की पत्नी के विरूद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं।

इस मामले में आतंक निरोधी न्यायालय के न्यायाधीश शब्बीर अहमद ने उसे मृत्युदंड सुनाया। मिली जानकारी के अनुसार इस तरह की सजा को साइबर क्राइम से जुड़ी अब तक की कड़ी सजा माना जा रहा है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में ईश निंदा एक गंभीर अपराध है।

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.