Header Ads

शाहरूख ने किया फिल्म से मना....सलमान के साथ बन चुका है PLAN!


शाहरूख खान आजकल चर्चा में है। और ये चर्चा अच्छी नहीं है। दरअसल, उनकी इम्तियाज़ अली वाली नई फिल्म का नाम सुनकर सब चौंक चुके हैं। और शाहरूख खान ने हाल ही में एक ट्विटर चैट की अपने फैन्स के साथ।
फैन्स के पास दो ही सवाल थे - उनकी और अनुष्का की नई फिल्म। और दूसरा उनकी और सलमान की नई फिल्म। इसलिए लोगों ने भर भरकर शाहरूख खान से सवाल पूछे।

शाहरूख खान ने भी बड़े इत्मीनान से इन सवालों के जवाब दिए। और इन जवाबों में कहीं भी शाहरूख खान का मज़ाकिया अंदाज़ छिपा नहीं। उन्होंने जहां जहां, जैसे जैसे मज़े लेने थे, ले ही लिए।
हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.