Header Ads

आज़म खान ने बयां किया देश के मुसलमानों का दर्द, अगर पता होता ऐसा सुलूक होगा तो आज़ादी के दौरान ही मुस्लमान.






राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए पहुंचे सपा नेता आज़म खान ने आज एक बार फिर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया. मतदान ककरने आज़म खान से जब मीडिया ने गौ रक्षकों के हाथो मासूम की हो रही हत्या कक्के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने तंज़ कस्ते हुए कहा “इसमें गलत क्या है”?
निर्दोषों को मारना बड़ा नेक काम है. ऐसा ककरने वालों को तो अब भारत रतन मिलनेगा.

मुस्लमान अपना देश समझ कर यहाँ रुके थे…
आज़म ने बड़े ही तल्ख अंदाज़ में कहा कि मुस्लमान यहाँ यह सुनकर रुके थे कि संविधान में सब बराबर होंगे, सभी हिंदुस्तानी होंगे,.उन्होंने कहा नेहरू जी और सरदार पटेल ने मुसलमानो को रोका था वरना वह तो पाकिस्तान जा रहे थे.उन्हें मालूम नहीं था कि उनके साथ ऐसा होगा

आज़म ने कहा “ममें पार्टी का हूँ..
राष्ट्रपति पद के ल‌िए शिवपाल के रामनाथ कोविंद को समर्थन देने पर आजम ने जवाब दिया कि ये उनका मामला है. मेरा नाम आजम खां है और मैं समाजवादी पार्टी के साथ हूं.आजम से पूछा गया क‌ि आप नेता जी का आदेश मानेंगे या पार्टी का तो इस पर उनका जवाब था, समाजवादी पार्टी का.


हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.