गौरक्षकों के भेष में आतंकियों ने बीफ की अफवाह पर दो मुस्लिम महिलाओं को पीटा सरेआम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं को पुलिस अरेस्ट कर चुकी थी और इसी दौरान उनसे मारपीट की गई। कहा जा रहा है मौके पर पुलिस भी मौजूद थी लेकिन उसने भीड़ पर काबू पाने के लिए कुछ खास नहीं किया। पुलिस ने भीड़ को रोकने का भी प्रयास किया था लेकिन उनकी संख्या बहुत ज्यादा होने के कारण पुलिस उन्हें रोक नहीं पायी। संगठन ने दोनों मुस्लिम महिलाओं पर बीफ ले जाने का आरोप लगाया है।
वहीं राज्यसभा में मायावती ने कहा कि भाजपा एक ओर ‘महिलाओं के सम्मान में बीजेपी मैदान में’ का नारा लगाती है, इसके बावजूद बीजेपी शासित राज्य में महिलाओं को बीफ की अफवाह पर पीटा जाता है।
दो मुस्लिम महिलाओं की पिटाई का मामला बुधवार को राज्यसभा में BSP ने जोरशोर से उठाया। वहीं दूसरी ओर इस घटना का वीडियो सोशल साइट पर वायरल होने के बाद इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि कानून अपना हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

