Header Ads

बरेली: दरगाह पर ऐसा हाईटेक ऑफिस, दुनिया भर से होगा सीधे संपर्क


बरेलवी सुन्नी मरकज ने अब दुनिया भर के मुरीदों से सीधे संपर्क करने के लिए जमात रजा-ए-मुस्तफा का हैड ऑफिस बरेली में तैयार किया है। इस ऑफिस का डिजाइन मुंबई से तैयार किया गया है।

यहां से दुनिया भर के लोगों को मसलके आला हजरत और उनकी लिखी किताबों के अलावा शरीयत मामलों में जानकारी मिलेगी। जमात रजा-मुस्तफा के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि यह पहली बार हुआ कि बरेली में एक हाईटेक ऑफिस दुनिया भर में सुन्नी बरेलवी मुसलमानों के लिए खोला गया है। इस ऑफिस से दीनी मालूमात के अलावा आला हजरत और उनकी लिखी किताबों के बारे में बताया जाएगा।

इसके साथ ही ऑन लाइन मेंबर बनाने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जमात रजा-ए-मुस्तफा के हेड ऑफिस की कमान नायब सदर सलमान हसन कादरी के पास शहर काजी मौलाना असजद रजा खां ने सौपी है। इंग्लैड, अफ्रीका, मॉरीशस, फ्रांस आदि देशों में संगठन के अध्यक्ष भी बनाए गए हैं। इन सभी को मसलके आला हजरत के बारे में दुनिया भर में पैगाम देने की जिम्मेदारी सौपी है।

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.