Header Ads

दुनिया में कितने लोगों के नाम के साथ मौहम्मद और मरियम शब्द जुड़ा है, आंकड़ा जानकर खुश हो जायेंगे


दुनिया में कही भी ‘मौहम्मद’ नाम का शब्द सुनाई देता है, तो ज़ाहिर सी बात है कि दिल में ख्याल आता है कि वो शख्स मुसलमान होगा, और बात भी बिलकुल सही है , लेकिन आज हम आपको बताएँगे कि दुनिया ऐसे कितने लोग मौजूद हैं जिनके नाम के आगे या नाम के पीछे ‘मौहम्मद’ शब्द लगा हुआ है !

दुनिया में सबसे ज़्यादा ‘मौहम्मद’ नाम के शख्स हैं मौजूद…

इससे पहले आपको ये बताएं कि इस दुनिया ‘मौहम्मद’ नाम के कितने लोग हैं, आपको के लिए यह जानना ज़रूरी है कि आज पूरी दुनिया में ‘मौहम्मद’ नाम के पुरष सबसे ज़्यादा पाए जाते हैं. एक अनुमान के अनुसार दुनिया में कुल 15 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनका नाम या तो ‘मौहम्मद’ है या उनके नाम के साथ ‘मौहम्मद’ नाम जुड़ा हुआ है. इसके अलावा मरियम/मैरी नाम महिलाएं में सबसे ज़्यादा रखना पसंद करती हैं. आपको बता दें कि दुनिया में कुल 9 करोड़ महिलएं यहीं जिनका नाम मैरी है.


‘मौहम्मद’ और मरियम/मैरी नाम के लोगो का देश बने तो होगा दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा …
अगर ‘मौहम्मद’ नाम के लोगो तथा मरयम नाम की महिलाओं को अलग कर के एक देश बनाया दिया जाये तो वह देश दुनिया का 5वा सबसे बड़ा देश होगा..

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.