गाय का गोश्त खाते शख्स का विडियो सोशल मीडिया में वायरल, खुद को बता रहा पंडित
इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा गया है- गौरक्षकों, गौमाता के नाम पर कत्ल करने वाले देख तेरा महासंत पंडित कैसे गाय का गोश्त खा रहा है। वीडियो को अभी तक लगभग 4 लाख लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं लगभग 30 हजार लोगों ने इसे अपने वॉल पर शेयर भी किया है। इस वीडियो पर कुछ यूजर्स कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि ये कोई पंडित नहीं है..ये मुसलमान है और जानबूझकर नफरत फैलाने के लिये वीडियो को बनाया गया है। वीडियो में जो सुनाई दे रहा है उसके मुताबिक ये एक मुस्लिम होटल है जिसका नाम गरीब नवाज होटल है।
इसमें एक शख्स बैठकर गोश्त खा रहा है। कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं। वीडियो बनाने वाले उस शख्स से पूछ रहे हैं कि आपको पता है ये किस चीज का मांस है। इसपर वह शख्स कहता है कि हां पता है..ये गाय का गोश्त है। इस शख्स से वहां के लोग कहते हैं कि गाय तो आप लोगों के लिये भगवान है फिर क्यों खा रहे हैं। इसके जवाब में वो शख्स कहता है कि गाय कोई भगवान या भगवती नहीं है..ये सिर्फ एक पशु है। वीडियो बनाने वाले उससे कहते हैं कि आप ये बातें मोदी को क्यों नहीं समझाते। इस सवाल पर वो चुप हो जाता है।
ये लोग उससे ये भी कहते हैं कि आप हिंदू हो तो आपको हिंदू होटल में खाना चाहिये लेकिन यहां मुस्लिम होटल में बैठकर गौमांस खा रहे हो। इस वीडियो पर हिंदू यूजर्स कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि अगर तिलक लगाया हुआ हर शख्स हिंदू है तो फिर हर मुसलमान भी आतंकवादी है। बहुत से यूजर्स लिख रहे हैं कि ये शख्स कोई पंडित नहीं है, इसे जानबूझ कर पंडितों जैसा दिखाया गया है। फिलहाल इस वीडियो की हकीकत क्या है इसका पता नहीं चल पाया है। आपको बता दें कि फेसबुक पर वायरल हो रहे इस वीडियो की एक्सपोजख़बर.कॉम किसी भी हाल में पुष्टी नहीं करता है।
