Header Ads

गौआतंकियों पर रवीश कुमार का वार, टीवी देखकर वहशी बने लोग मुसलमानों की हत्या नहीं कर रहे बल्कि....






रवीश कुमार ने अपने एक एडिटोरियल में एक किस्सा लिखा, एक मिठाई की एक छोटी सी दुकान पर गया। ख़ाली दुकान थी और गली में थी। टीवी चल रहा था. टीवी पर धार्मिक गौरववाद का बखान करने वाला कवि सम्मेलन चल रहा था।

दुकानदार अकेले में चिल्ला रहा था. मारो इनको. इन मुसलमानों को मारो तभी ठीक होंगे.मैं टीवी के इस असर को जानता हूं मगर आंखों से देखकर सन्न रह गया.दुकानदार की आंखें लाल हो गई थी. उसे टोका कि ये क्या कर रहे हैं, अकेले में मारो मारो चिल्ला रहे हैं, एक दिन किसी बात पर हत्या कर बैठेंगे।

देश में ऐसा कुछ नहीं हुआ है कि आप टीवी देखते वक्त वहशी हो जाएं. दुकानदार तो शर्मा गया लेकिन उसके भीतर टीवी ने जो ज़हर भरा है, वो क्या मेरे समझा देने से कम हो जाएगा.बिल्कुल नहीं.

भारत में तेज़ी से फेल रहा है Rage

रवीश ने कहा है आज कल बभारत में रेग बहुत तेज़ी से फ़ैल रहा है. ह एक घातक मानसिक रोग है . यह शहर कब जानलेवा हो जाए, किसी को पता नहीं मैं इस बीमारी के प्रति अनजान था. ऐसी घटनाएं सामने से गुज़रती तो रहती थीं मगर एक पैटर्न के रूप में कभी नहीं देख पाया. बीजेपी के प्रवक्त हैं नलिन कोहली, उनकी बहन वंदना कोहली ने इस पर एक लंबी डाक्यूमेंट्री बनाई है.अगर आप यह डॉक्युमेंटरी देख सकते हैं तो ज़रूर देखे ..

मुस्लमान नहीं आप मर रहे हैं

रवीश कुमार ने अपने लेख में आगे लिखा भारत में एक तरह का POLITICAL RAGE पैदा किया जा रहा हैसावधान हो जाइय. मुसलमान से शिकायत है तो उससे ज़रूर कहिए, हंगामा भी कीजिए मगर ऐसी किसी कविता या कहानी की कल्पना में मत उतरिये जहां आप किसी को मारने का ख़्वाब देखने लग जाएं. इस प्रक्रिया में मुसलमान नहीं मर रहा है, आप मर रहे हैं.



हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.