Header Ads

ग्वालियर की आलमगीर मस्जिद में खुदाई के दौरान निकला खजाना






ग्वालियर के ऐतिहासिक किले की तलहटी में स्थित आलमगीर मस्जिद में खुदाई के दौरान एक दफीना मिला है. ख़ज़ाने के मिलने की खबर पुरे इलाके में फ़ैल गई. जिसके चलते लोग खजाने को देखने के लिए आने लगे. खुदाई ने चांदी के सिक्के निकले है.

दरअसल किले में ऐतिहासक आलमगीर मस्जिद गिर गई थी. जिसका मलबा हटाने के दौरान मजदूरों को एक लोहे का संदूक मिला. संदूक को खोलने पर उसमे से ये सिक्के मिले है. सिक्कों की संख्या करीब 66 बताई जा रही है. ये सिक्के 19वीं और 18वीं शताब्दी के हैं.

पुरात्त्व विभाग के उपसंचालक एसआर वर्मा ने बताया कि अभी हाल में 66 सिक्के मिले हैं अभी और भी कुछ मिलने की उम्मीद है. खुदाई का काम ज़ारी है. उन्होंने बताया कि ये सभी सिक्के विक्टोरिया राज के है ये सिक्के 18वीं और 19वीं शताब्दी के है

गौरतलब रहें कि एतिहासिक आलमगीर मस्जिद किले की तलहटी में किला गेट एरिया में स्थित है. जो पुरातत्व विभाग की उपेक्षा के चलते ढह गई.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.