Header Ads

इस्लाम शाँति का मज़हब,ब्रिटैन में बसों पर दिखे पोस्टर,इस्लाम का हो रहा प्रचार,पढ़कर ज़रूर शेयर करें






जैसा की पूरी दुनिया में इस्लाम को आतंकवाद से जोड़ने की कोशिश की जा रही है लेकिन ऐसा नहीं क्योंकि कई सारे ऐसे देश जो मुस्लिम लोगो के लिए खड़े हुए है और ऐसा ही कुछ हुआ ब्रिटैन की सड़को पर जब ब्रिटेन में “ProphetofMercy” नाकाम ग्रुप ने एक नए तरीके का कम्पैन शुरू कर दिया है.

बसों पर दिख रहे पोस्टर…

आजकल ब्रिटैन की सड़कों पर बसों पर इस्लाम को शांति का मज़हब बताये जाने वाले पोस्टर दिख रहे हैं. “ProphetofMercy” ग्रुप ने इन सभी को बढ़ावा दिया है. बसों पर लगे पोस्टर में इस्लाम को शांति और सुख का मज़हब बताया जा रहा है.

इस्लाम में हैं बराबरी…

इस्लाम में सभी को बराबरी का हक़ दिया है. इस्लाम में किसी को किसी से बड़ा या छूटा नहीं बताया गया है! सिर्फ इंसान के काम ही किसी को बड़ा या छोटा बनाते हैं.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.