Header Ads

जब जामा मस्जिद से किया गया था नये राष्ट्रपति की जीत का ऐलान, इतिहास के पन्ने….






आज राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, जिसमे भाजपा के उमीदवार रामनाथ कोविंद कू बड़ी जीएत हासिल हुई. चुनाव में रामनाथ क्कोविंद को 65.65 फीसदी वोट मिले तो वहीँ यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमारी को 34.35 प्रतिशत वोट हासिल हुए. चलिए आपको एक ऐसे चुनाव के बारे में बताते हैं जिसमें नतीजे का एलान दिल्ली की जमा मस्जिद से किया गया. जी हाँ हम बात कर रहे हैं देश के तीसरे राष्ट्रपति चुनाव की जिसमे पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन ने अपने प्रतिद्वंदी सुब्बा राव को हराकर देश के राष्ट्रपति बने.
जन संघ और वामदलों ने किया था जाकिर हुसैन का विरोध…

इस राष्ट्रपति चुनाव का लोग बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे क्योंकि इस चुनाव में जनसंघ और वामदलों ने जाकिर हुसैन की उम्मीदवारी का विरोध किया था. जिसके कारण लग यह कहा जा रहा था कि वह यह चुनाव हार जायेंगे और इंदिरा गाँधी को इस्तीफ़ा देना पढ़ेगा…

देश के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति बने…
चुनाव जीतने के बाद जाकिर हुसैन ने 13 मई 1967 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली और देश कके तीसरे तथा देश के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति बने. जाकिर हुसैन की इस जीत का एलान दिल्ली की जमा मस्जिद से किया गया.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.