Header Ads

कश्मीर के बाद अब इस प्रदेश में उठी आज़ादी की मांग, अलग झंडे की…






कर्नाटक सरकार ने 9 सदस्य की एक टीम गठित की है जिसका राज्य के लिए झंडा और राज्य का सिम्बल डिज़ाइन करने की ज़िम्मेदारी दी गयी है.इसके बाद राज्य सरकार का काम इसे कानूनी मान्यता दिलाना होगा. अगर कर्नाटक सरकार ऐसा करना में कामयाब हो जाती है तो कर्नाटक कश्मीर के दूसरा राज्य होगा जिसके अपना झंडा और सिंबल होगा..

इस्से पहले भी उठ चुका है यह मुद्दा…
जहाँ एक तरफ बीजेपी की सरकार ‘एक राष्ट्र और एक निशान’ की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक सरकार अलग झंडे की मांग करना बड़े विवाद को जन्म दे सकता है.हालाँकि यह पहले बार नहीं है जब कर्नाटक ने अलग झंडे की मांग की है इस्से पहले भी 2012 में यह मुद्दा कर्नाटक विधान सभा में उठाया गया था..

ख़ारिज हो चुकी है अलग झंडे की मांग…
खबरों के मुताबिक कर्नाटक की सिद्धरामय्या सरकार ने यह कदम इस स्सल होने वाले चुनावो को देखते हुए उठाया है हालाँकि अलग झंडे की मांग पहले भी उठ चुकी है जिसको खारिज कर दिया गया था..




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.