मुसलमानों को सुरक्षा के लिए तलवार रखने का अधिकार दिया जाए -शहजाद बरनी
बरनी ने की माँग….
बरनी ने फ़ेसबुक पेज पर लिखा है कि ‘हिन्दुस्तानी हुकूमत अल्पसंख्यकों की हिफ़ाज़त की बातें तो करती है लेकिन उस पर अमल कितना होता है ये बात सभी लोग बख़ूबी जानते है। मेरी हुकुमते हिन्द से गुज़ारिश है कि मुसलमानों को अपनी हिफ़ाज़त के लिये अपने साथ तलवार या चाक़ू रखने की इजाज़त मिलनी चाहिये ताकि फिर से कोई जुनैद किसी भीड़ का शिकार ना हो सके।’
-मुस्लिम इशू से साभार
बरनी ने फ़ेसबुक पेज पर लिखा है कि ‘हिन्दुस्तानी हुकूमत अल्पसंख्यकों की हिफ़ाज़त की बातें तो करती है लेकिन उस पर अमल कितना होता है ये बात सभी लोग बख़ूबी जानते है। मेरी हुकुमते हिन्द से गुज़ारिश है कि मुसलमानों को अपनी हिफ़ाज़त के लिये अपने साथ तलवार या चाक़ू रखने की इजाज़त मिलनी चाहिये ताकि फिर से कोई जुनैद किसी भीड़ का शिकार ना हो सके।’
-मुस्लिम इशू से साभार
