Header Ads

वक्त पर आकर मुस्लिम भाई बने देवदूत, हिंदू भाइयों की बचाई जान





देश भर में हिंदू-मुस्लिमों के बीच बड़े पैमाने पर नफरत पैदा कर दोनों को जुदा करने की साजिश की जा रही है. वहीँ यूपी के गाजियाबाद में दो मुस्लिम युवाओं ने ऐसे लोगों के नापाक मंसुबों को फिर से नाकाम किया है.

मामला जनपद गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र का है. जहाँ एनएच-24 पर गाजियाबाद से गढ़ जा रहे लोहे की शीट से भरे ट्रक में ब्रेक लगाने से शीट ट्रक का केबिन तोड़कर आगे खिसक गईं. जिसकी वजह से केबिन में मौजूद ड्राइवर व हेल्‍पर घायल अवस्था में फंस गए.

वहीँ गुजर रहे आसपास के मुस्लिमो ने फौरन दोनों को बाहर निकालकर अस्‍पताल पहुंचाया. डॉक्‍टर के अनुसार अगर समय रहते दोनों को अस्‍पताल न पहुंचाया जाता तो उनकी जान भी जा सकती थी.

दोनों घायलों की पहचान ड्राईवर नरेंद्र और कंडक्टर रामकेश के रूप में हुई. दोनों के परिवारों ने मुस्लिम भाइयों का शुक्रिया अदा किया है.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.