अध्यापकों ने पहले मुस्लिम छात्र की दाढ़ी-मूंछ काटी, फिर स्कूल में ही बनाया बंधक
मामला जलालपुरा गांव का है. राजकीय केंद्रीय विद्यालय के मुस्लिम छात्र के दाढ़ी रख कर स्कूल आने से नाराज शिक्षकों ने छात्र की जोर-जबरदस्ती से दाढ़ी काट डाली और उसे स्कूल में ही बंधक बना लिया. पीड़ित छात्र आसिफ अली ने बताया कि अध्यापक ने खुद ही आसिफ की दाढ़ी काट डाली और उसे पूरा दिन लैब में बंद करके रखा.
हालांकि प्रधानाचार्य विपिन कुमार त्यागी का कहना है कि अध्यापक पर दाढ़ी काटने का आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में बच्चों को स्टाइलिस दाढ़ी रखने के लिए मना किया जाता है. लेकिन धार्मिक तौर पर रखी गई दाढ़ी से किसी को विद्यालय में कोई आपत्ति नहीं है.
इस मामले में आसिफ के भाई शाहरुख ने सिविल लाइंस कोतवाली पहुचकर आरोपी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है.
इस मामले में आसिफ के भाई शाहरुख ने सिविल लाइंस कोतवाली पहुचकर आरोपी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है.
