योगी के घर से थोड़ी दूर पर मुस्लिमों ने ऐसा किया कि उसने पूरे देश के दिल में जगह बना ली !
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक खबर ऐसी आई है जो हिंसा करने वालों को करारा जवाब है. ये खबर उन लोगों के लिए भी जवाब है जो मुस्लिमों से देशभक्त होने का प्रमाण पत्र मांगते रहते हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में देशभक्त मुसलमान भाईयों ने कुछ ऐसा किया जिससे हर हिन्दुस्तानी का सीना गर्व से फूल गया.
कुशीनगर में देशभक्त मुसलमानों ने जो किया वो उनपर सवाल उठाने वालों को जवाब है. यहाँ के सुभाष चन्द्र बोस चौक पर हाथ में तिरंगा लिए हुए पूरे जोश के साथ जय हिन्द के नारे लगते हुए उन्होंने सैनिकों के सम्मान के रैली निकली और इस रैली में बड़ों के साथ साथ बच्चों ने भी भाग लिया. इस रैली में मुस्लिमों ने सभी को एकजुट होने की बात कर कर रहे थे और आतंकवाद के खिलाफ एक होकर उसका मुकाबला करने की जिरह कर रहे थे. आपको बता दें कि इस वक्त उनका जोश देखने लायक था और उनकी देश के प्रति श्रद्धा भी लाजवाब थी.
सैनिकों के सम्मान में निकली गयी इस रैली में आतंकवाद से लड़ने की कसमें खायी गयी और सबको इस मुहीम में एकसाथ आने की अपील की गयी. इसा दौरान छोटे छोटे बच्चों ने फूलों से स्वागत किया. इस रैली के बाद पूरे शहर में भाईचारे का माहौल है. आपको बता दें कि कुशीनगर मुख्यमंत्री योगी के कर्म क्षेत्र गोरखपुर से महज 52 किमी दूर पर है.
