Header Ads

योगी के घर से थोड़ी दूर पर मुस्लिमों ने ऐसा किया कि उसने पूरे देश के दिल में जगह बना ली !






भारत देश में कई धर्मों के लोग रहते हैं और इनकी एकजुटता और आपसी भाईचारे की मिसाल पूरी दुनिया देती है लेकिन इसी समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको ये भाईचारा रास नही आता और समय समय पर अपनी हिंसक सोच को उजागिर करते रहते हैं, कभी गाय के नाम पर तो कभी राष्ट्रगान के नाम पर या फिर कभी किसी त्यौहार को लेकर. हिंसक घटनाओं से समाज की छवि ख़राब होती ही है साथ ही देश का माहौल भी ख़राब होता है. इन सबके बाद भी कही न कही से इंसानियत और भाईचारे की खबर आ ही जाती है जो देश को एकजुट करने में काफी सहायक होती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो कट्टरपंथियों के मुंह पर जोरदार तमाचा है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक खबर ऐसी आई है जो हिंसा करने वालों को करारा जवाब है. ये खबर उन लोगों के लिए भी जवाब है जो मुस्लिमों से देशभक्त होने का प्रमाण पत्र मांगते रहते हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में देशभक्त मुसलमान भाईयों ने कुछ ऐसा किया जिससे हर हिन्दुस्तानी का सीना गर्व से फूल गया.

कुशीनगर में देशभक्त मुसलमानों ने जो किया वो उनपर सवाल उठाने वालों को जवाब है. यहाँ के सुभाष चन्द्र बोस चौक पर हाथ में तिरंगा लिए हुए पूरे जोश के साथ जय हिन्द के नारे लगते हुए उन्होंने सैनिकों के सम्मान के रैली निकली और इस रैली में बड़ों के साथ साथ बच्चों ने भी भाग लिया. इस रैली में मुस्लिमों ने सभी को एकजुट होने की बात कर कर रहे थे और आतंकवाद के खिलाफ एक होकर उसका मुकाबला करने की जिरह कर रहे थे. आपको बता दें कि इस वक्त उनका जोश देखने लायक था और उनकी देश के प्रति श्रद्धा भी लाजवाब थी.

सैनिकों के सम्मान में निकली गयी इस रैली में आतंकवाद से लड़ने की कसमें खायी गयी और सबको इस मुहीम में एकसाथ आने की अपील की गयी. इसा दौरान छोटे छोटे बच्चों ने फूलों से स्वागत किया. इस रैली के बाद पूरे शहर में भाईचारे का माहौल है. आपको बता दें कि कुशीनगर मुख्यमंत्री योगी के कर्म क्षेत्र गोरखपुर से महज 52 किमी दूर पर है.




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.