Header Ads

देखिये कश्मीरी मुस्लिम पुलिसकर्मी की इस तरह सुरक्षा करते CRPF जवान की वायरल हुई तस्वीर






सोशल मीडिया में फर्जी और उन्मादी सांप्रदायिकता फैलाने वाले मैसेज और तस्वीरों के बीच एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जो चेहरे पर मुस्कराहट लाती है और ये यक़ीन भी पैदा करती है कि भारत की एकता को कोई नहीं तोड़ सकता है ।

सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर की जो तस्वीर वारयल हो रही है उसमें एक मुस्लिम पुलिसकर्मी नमाज़ पढ़ रहा है ।इस तस्वीर में ड्यूटी के दौरान वर्दी में एक पुलिसकर्मी नमाज पढ़ रहा है और बगल में ही सीआरपीएफ का एक जवान उसकी सुरक्षा में मुस्तैद है।

तस्वीर में दिख रहा है कि सीआरपीएफ का जवान हाथों में हथियार ताने नमाज पढ़ रहे पुलिसकर्मी के बगल में ही खड़ा है। जम्मू कश्मीर पुलिस के इस जवान ने अपने सारे हथियार बगल में रख दिये हैं।

इस तस्वीर को एक पत्रकार ने ट्वीट किया है और लिखा है, ये है असली भारत । सीआरपीएफ का एक जवान निगरानी कर रहा है जबकि जम्मू कश्मीर पुलिस का जवान नमाज पढ़ रहा है, ये तस्वीर कश्मीर की है। इस तस्वीर को सीआरपीएफ के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से भी रीट्वीट किया गया है। देखते ही देखते सोशल मीडिया में ये तस्वीर वायरल हो रही है।




हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.