Header Ads

वेस्टइंडीज की जीत के पीछे है महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय फील्डरों का बड़ा हाथ, जानिए कैसे?



बिजली की रफ्तार से स्टंपिंग करने वाले एम एस धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ छोड़ी 2 आसान स्टंपिंग वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टी20I में भारतीय टीम मुकाबले को 9 विकेट से हार गई। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की स्टंपिंग और भारतीय फील्डरों की फील्डिंग बेहद खराब रही। हाल ही में 36 साल के पूरे हुए महेंद्र सिंह धोनी के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टी20I मैच कुछ खास नहीं रहा। बल्ले से फ्लॉप रहने वाले धोनी विकेट के पीछे भी कुछ खास नहीं कर सके और उन्होंने 2 आसान स्टंपिंग छोड़ी।

वहीं भारतीय फील्डरों ने कम से कम 2 कैच छोड़े और बेहद मामूली स्तर की फील्डिंग की। भारत की घटिया फील्डिंग को अगर हार की बड़ी वजह कहा जाए तो ये बिल्कुल भी गलत नहीं होगा या ये कहें कि वेस्टइंडीज को उनके बल्लेबाजों ने नहीं भारतीय टीम की खराब फील्डिंग ने जीत दिलाई तो ये भी गलत गलत नहीं होगा। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि धोनी और फील्डरों ने कैसे दिलाई वेस्टइंडीज को जीत?

महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ी 2 स्टंपिंग: आमतौर पर धोनी बहुत तेज स्टंपिंग करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में वो ऐसा नहीं कर सके। धोनी ने इस दौरान मार्लन सैम्यूल्स और एविन लुईस की स्टंपिग छोड़ी। धोनी ने पहले कुलदीप यादव की गेंद पर मार्लन सैम्यूल्स को जीवनदान दिया। दरअसल, कुलदीप यादव की गेंद पर सैम्यूल्स क्रीज से आगे निकलकर शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे इस दौरान गेंद उनके बल्ले पर नहीं लगी और धोनी के पास पहुंच गई लेकिन धोनी स्टंपिंग नहीं करने से चूक गए।

अभी धोनी ने सैम्यूल्स को जीवनदान दिया ही था कि उन्होंने एक बार फिर से स्टंपिंग का मौका गंवा दिया और शतकवीर एविन लुईस की स्टंपिंग भी छोड़ दी। साफ है दोनों बल्लेबाजों को जीवनदान देना धोनी और भारतीय टीम को भारी पड़ गया। दोनों ही बल्लेबाज अंत तक आउट नहीं हुए और भारत मुकाबले को हार गया।

भारतीय फील्डरों की घटिया फील्डिंग, टपकाए 2 कैच: भारतीय फील्डरों ने भी अपनी टीम को निराश किया और कम से कम 2 कैच छोड़े और इस दौरान टीम ने कई मिसफील्ड भी की। भारतीय फील्डर मैदान में बेहद ही ढीले दिखे और जिसका खामियाजा टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा। भारतीय फील्डरों की खराब फील्डिंग का दौर छठे ओवर से शुरू हुआ। छठे ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद को लुईस ने हवा में खेला।

इस दौरान विराट कोहली लॉन्ग ऑन और मोहम्मद शमी मिड ऑफ से कैच लेने के लिए दौड़। इस दौरान कोहली कैच लेने के लिए एकदम तैयार दिख रहे थे लेकिन शमी ने भी कैच लेने की कोशिश की और लुईस को जीवनदान मिल गया। कैच छूटने के बाद कोहली काफी गुस्से में भी दिखे।

इसके बाद लुईस को फिर से जीवनदान मिला और दिनेश कार्तिक ने उनका एक और कैच छोड़ दिया। कुलदीप यादव की फ्लाइटेड गेंद को लुईस छह रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेजना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से नहीं आई और हवा में उछल गई। गेंद सीधा कार्तिक के पास गई लेकिन कार्तिक ने आसान कैच छोड़ दिया। इस तरह भारतीय फील्डरों की खराब फील्डिंग की वजह से भारतीय टीम को मुकाबला गंवाना पड़ा और भारत एकमात्र टी20I मुकाबले को जीतने से चूक गया
हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.