Header Ads

प्रभास ने धूम 4 के लिए मांगे इतने करोड़ की प्रोड्यूसर के उड़ गए होश



बाहुबली की अपार सफलता के बाद फिल्म के अभिनेता प्रभास की लोकप्रियता सातवें आसमान पर है। साउथ से लेकर बालीवुड तक सभी प्रोड्यूसर उनकी इस अपार लोकप्रियता का फायदा उठाना चाहते​ हैं लेकिन प्रभाश ने अपनी फीस बढाकर सभी के होश उड़ा दिए हैं।

 हम आपको बता दें कि बाहुबली-1 के लिए प्रभास ने 20 करोड़ और बाहुबली-2 के लिए 25 करोड़ की फीस ली थी जो साउथ इंडिया के हिसाब से तो बहुत ज्यादा है लेकिन बालीवुड के हिसाब से ना के बराबर है क्योंकि यहां सलमान खान 80 करोड़ फीस के अलावा प्रोफिट में हिस्सा अलग से लेते हैं।

बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने 520 करोड़ रुपए कमाए हैं जिससे हिंदी सिनेमा के दर्शकों में भी प्रभास खासे लोकप्रिय हो गए हैं। उनकी इस लोकप्रियता​ को भुनाने के लिए यशराज फिल्म्स ने उन्हें धूम-4 में साइन करने के लिए अप्रोच किया था।

प्रभास को फिल्म की कहानी पसंद आई थी और वो इसका हिस्सा बनने को तैयार भी हो गए थे लेकिन उन्होंने फिल्म के लिए 80 करोड़ की भारी भरकम फीस मांगी थी जिसे सुनकर यशराज फिल्म्स ने अपने कदम पीछे हटा लिए हैं।

अब देखना यह होगा की प्रभास अपनी फीस कम करते हैं या फिर यशराज धूम 4 के लिए किसी​ बड़े बालीवुड स्टार को कास्ट करेगा।

 वैसे बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास का 80 करोड़ की फीस मांगना जायज भी है। अगर आपको यह खबर पसंद है तो कृपया लाइक, फोलो, कमेंट और शेयर जरुर करें।

हमारा Facebook पेज Like करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Powered by Blogger.