साध्वी ने पूर्व सीएम फारूक अबदुल्ला को क्यों दी गाली ,क्यों सुनाई गालियां,देखो विडियो
साध्वी देवा ठाकुर हमेशा ही अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में इन्होंने कहा था कि देश में मुस्लिमों के अधिकार हिन्दुओं से कम होने चाहिए और बुर्के को बैन कर देना चाहिए। साधवी ने 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के फेसबुक पर कई पोस्ट लिखे और इस हमले की निंदा की।
साध्वी देवा अक्सर ऐसे मुद्दों पर वीडियो पोस्ट कर कुछ न कुछ कहती रहती हैं। ऐसा ही वीडियो पोस्ट कर उन्होंने फारूक अबदुल्ला पर हमला बोला है। साध्वी ने अपने फेसबुक लाइव वीडियो में फारूक अबदुल्ला की तुलना कुत्ते से की है। साध्वी इस वीडियो पर कुछ लोगों ने बहुत तीखे कमेंट्स भी किये हैं। लोग नसीहत दे रहे हैं कि आप अगर आतंकवाद के खिलाफ हो तो सड़क पर आओ।
कौन है साध्वी देवा ठाकुर :
इस तरह से उन्होंने फारुक अब्दूला को गलिया सुनाई और उसका विडियो भी सबके साथ सेयर किया .
